चंदौली, जनवरी 4 -- सकलडीहा। सकलडीहा क्षेत्र के ओरवा गांव में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित आवश्यक जांचें की गईं व चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम की सराहना की। मौके डॉ. बीडी मिश्रा, डॉ. प्रीति मिश्रा, घनश्याम तिवारी, पुष्पा तिवारी, विजय गुप्ता, संजीव मौर्या, रोहित पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...