गया, जून 18 -- अनुमंडलीय अस्पताल पास बुधवार को फ्री मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ मृदुल दीपांशु ने मरीजों का फ्री स्वास्थ्य जांच किया। आयोजक चंदन सिंह ने बताया कि शिविर में नींद की समस्या, नशे की लत, यादाश्त की समस्या, अवसाद, चिंता, घबराहट की समस्या सबसे अधिक आयी। चिकित्सक ने मरीजों का उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी मरीज पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...