भभुआ, नवम्बर 25 -- भभुआ। एनएच 219 पर आईटीआई कॉलेज के पास मंगलवार को सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से सात लोग घायल हो गए। घायलों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा के अनिल राम, कर्णपुरा की दिव्या कुमारी, मोहनियां के आकाश कुमार, सबार थाना क्षेत्र के बड़कागांव के राजेंद्र प्रसाद, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ की रुचि सिंह, भगवानपुर की नेहा कुमारी, तेनुआ का ऑटो चालक अमित कुमार शामिल हैं। सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फोटो- 25 नवंबर भभुआ- 12 कैप्शन- मरिचांव स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व अन्य। अधौरा के आवास पर्यवेक्षक का निधन रामपुर। अधौरा के आवास पर्यवेक्षक नितिन सिंह राजपूत की मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थे। इलाज के दौरान इनका निधन हो गया। इस बात ...