एटा, नवम्बर 6 -- आरोप है कि आरोपियों ने कुकर्म करने का प्रयास भी किया। पूरी घटना को एक आरोपी ने रिकॉर्डिंग भी की और वीडियो को मैनेजर, ट्रांसपोर्ट मालिक के पास भेजा। दोनों ने मुंह काला करने की भी बात कही। आरोपी जेब से चार हजार से अधिक रुपये भी ले गए। मरा समझकर वे पीड़ित को सेंथरी पेट्रोल पम्प के पास कानपुर रोड पर फेंक कर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चालक ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को ट्रांसपोर्ट मालिक ने फोन कर ट्रक को नगरिया मोड़ पर मैनेजर जीतू यादव को देने के लिए कहा। उन्होंने ट्रक दे दिया। इन्हें दूसरा ट्रक 26 सितंबर को दिया गया। फिर से फोन आया और कहा कि ट्रक को मंडी समिति पर जीतू यादव को दे दो। आठ अक्तूबर को मैनेजर को ट्रक दे दिया। मेहनताना मांगने पर अमानवीय कृत्य किया गया। दो आरोपी पकड़े, भेजे गए जेल ...