जामताड़ा, सितम्बर 8 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड के मारालो गांव से अजय नदी ब्रिज तक की सड़क की हालत नारकीय बनी हुई है। आलम यह है कि करोड़ों की लागत से बने ब्रिज का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि लगभग दो किलोमीटर सड़क निर्माण न होने से लोगों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि दिन में तो किसी तरह रास्ते को पार कर लेते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में अक्सर लोग गिरकर जख्मी हो जाते हैं। सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर गुजरना पड़ता है। वहीं साइकिल और मोटरसाइकिल सवार धक्का देकर रास्ता पार करते हैं। यह सड़क इलाके की लाइफ लाइन मानी जाती है। रोजाना हजारों लोग इसी मार्ग से चितरंजन जाकर रोजगार तलाशते हैं। खैरा, बिंदापाथर, मोहनपुर, श्रीपुर, गेड़िया, बांदो, मोहनाबांक, बरद...