रामगढ़, जनवरी 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 स्थित मरार में डीएमएफटी मद से 96 लाख की लागत पीसीसी पथ और नाली बनेगी। इसे लेकर शनिवार को शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया। बताया कि पीसीसी पथ निर्माण का कार्य एनएच 23 बजरंग बली मंदिर होते हुए देवी मंडप से रेलवे फाटक और करमाली टोला, गोंसाई टोला होते हुए मिश्रा टोला तक पीसीसी पथ का निर्माण फेज टू के तहत होगा। इससे वार्ड नंबर नौ के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने शिलान्यास के दौरान संवेदक से निर्माण कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा-पूरा ध्यान रखने को कही। साथ ही समयानुसार...