वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता चैतन्य गौशाला ट्रस्ट चिंचवड़ पुणे की ओर से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एक से नौ मार्च तक मराठी में श्रीराम कथा होगी। यह जानकारी सोमवार को सिगरा स्थित एक होम स्टे में कथाकार रवींद्र पाठक ने एक होमस्टे में पत्रकारों से बातचीत में दी। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर और उद्योगपति रवींद्र पाठक ने कहा कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में श्रीराम कथा हो रही है। अब काशी में इसका आयोजन होने जा रहा है। संगीतमय कथा में संत तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस पर आधारित रामकथा होगी। दो सत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे और शाम को 5.30 बजे से रात 8 बजे तक कथा होगी। प्रतिदिन अन्नक्षेत्र भी चलेगा। कथा के पहले दिन एक मार्च को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सबसे आगे हाथी पर ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज का चित्र और श्रीरामच...