रांची, अप्रैल 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की सोमवार को अंजुमन प्लाजा मार्केट में बैठक हुई। हाजी नूर अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक मई की सुबह दस बजे मेन रोड, पार्टी पैलेस बैंक्वेट हॉल में हज प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का निर्णाय लिया गया। इसमें वैसे आजमीने हज जो इस साल हज के लिए जाने वाले हैं उन्हें झारखंड के मशहूर हज ट्रेनर हाजी कैसर आलम और इमारत शरिया के काजी मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी हज की जानकारी देंगे। बैठक में नायब सदर शमशाद अनवर, सचिव मो नेहाल अहमद, जियाउद्दीन साबरी, नैय्यर सहाबी, हाजी शाहिद परवेज, आलम खान, अफशरुल आब्दीन, एडवोकेट जफर इकबाल, जहांगीर आलम, तलहा हैदरी, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद फारूक,परवेज अकरम, मोहम्मद फिरोज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...