औरंगाबाद, मई 28 -- अंबा, संवाद सूत्र। मरम्मत को लेकर बुधवार को पूरे दिन बिजली गुल रही। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। दिन में काफी गर्मी थी। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था। गर्मी से लोग बेहाल थे। ऐसे में बिजली का गुल होना, उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया। दिन भर में लोगों के घरों के इनवर्टर जवाब दे गए। किसी का मोबाइल डिस्चार्ज था, तो किसी के सामने पेयजल का संकट था। गर्मी से बेहाल लोग घरों के बाहर कहीं पेड़ के नीचे शरण लेते देखे गए। जेई प्रिया कंचन निराला ने बताया कि बिजली की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। शाम ढलने के पहले बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...