बस्ती, सितम्बर 11 -- बस्ती। कलवारी-टांडा पुल पर आज से आवागमन बंद हो गया। यह निर्णय क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए लिया गया है। मरम्मत के दौरान बेयरिंग से लेकर अन्य मरम्मत कार्य को पूरा कराया जाएगा। मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना कार्यान्वयन इकाई आजमगढ़ ने मरम्मत कराएगा। गुरुवार को अंबेडकरनगर और अयोध्या जिले के ऐसे शिक्षक जो बस्ती जिले में तैनात है, उन्हें बस्ती जिले में आने में परेशानी हुई। गुरूवार को बस्ती पढ़ाने आने वाले शिक्षक किसी तरह से बाइक के जरिए ड्यूटी करने बस्ती जिले के स्कूलों में आए। मरम्मत के लिए सूचना जारी करते हुए परियोजना अधिकारी ने बताया कि घाघरा नदी पर एनएच 233 पर ब्रिज के मरम्मत का कार्य होना है। इसके लिए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया...