रांची । आशीष तिग्गा, अगस्त 25 -- 33 केवी फीडर लाइन की मरमत को लेकर रांची की आधी आबादी की बिजली नहीं कटेगी, क्योंकि 132/33 केवी क्षमता वाले नामकुम ग्रिड में दो 33 केवी-वे बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इस दो फीडरों को 33 केवी लाइन से जोड़ दिया जाएगा और चार्ज कर इस फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसके साथ ही नामकुम ग्रिड से निकलने वाली 33 केवी फीडर लाइन में जो ओवर लेपिंग है, उसे भी हटाया जाएगा, ताकि गुणवतापूर्ण बिजली आपूर्ति करने में किसी प्रकार की बाधा न आए। इससे रांची की करीब 6.30 लाख आबादी की सीधे तौर पर फायदा होगा। पूर्व में ग्रिड से जितने भी 33 केवी पुराने फीडर निकले हैं, वे आपस में एक-दूसरे से उलझे हुए और एक दूसरे के ऊपर मौजूद हैं। जिस कारण मरम्मत कार्य सहित अन्य तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। गौरतलब हो कि बीते महीने...