लातेहार, मई 15 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ बस स्टैंड स्थित एक मात्र सामुदायिक सुलभ शौचालय एक साल से मरम्मत की अभाव में बंद पड़ा हुआ है। शौचालय बंद होने से यात्रियों के साथ सभी बस चालक सहित अन्य ग्रामीण को शौचालय जाने के लिए काफी दिक्कतें का समाना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण ने स्थानीय प्रशासन से लेकर विधायक रामचंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों को शौचालय मरम्मत की मांग कई की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद जिला परिषद विभाग के अधिकारी द्वारा कई बार बस स्टैंड स्थित शौचालय का निरिक्षण कर मरम्मत कराने हेतू डीपीआर बनाकर ले गये है। लेकिन आज तक शौचालय मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया। शौचालय बंद को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...