शाहजहांपुर, जून 7 -- शाहजहांपुर। तमाम प्रयास के बाद भी जिले की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है। भीषण गर्मी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दिन भर लाइन की मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रहती है,जिस कारण हजारों लोगों को मुशकिल का सामना करना पड़ता है। जिले के शहरी क्षेत्र के हथौड़ा विद्युत उपकेन्द्र के लोधीपुर तथा रेती फीडर पर आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है, जिसका खामियाजा लाेगों को भुगतना पड़ता है। इसी तरह गोविन्दगंज विद्युत उपकेन्द्र के मल्हार टाकीज तथा तेल टंकी रोड फीडर पर अलग-अलग मोहल्ले में ट्रांसफार्मर फुंकने से कई घण्टे बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं अबदुल्लागंज उपकेन्द्र के हालात सुधरने का नाम नही ले रहा है। रात के समय बिजली कटौती होने से नाराज लोगों को परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों के नही सुधरे हालात ग...