हाथरस, नवम्बर 5 -- मुरसान। कस्बा क्षेत्र के मथुरा बरेली रोड हनुमान गढ़ी के पास मरम्मत कर के चलते फाटक रहा बंद। लोग मजबूरन करने ट्रक के पास से निकले। मुरसान कस्बे के मथुरा रोड स्थित गांव टिमरली के पास रेलवे फाटक को बुधवार सुबह से मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर यह कार्य 7 नवंबर की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।पूर्वोत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ)ने फाटक बंद रहने की सूचना पहले ही जारी कर दी थी, ताकि लोग इस मार्ग का उपयोग न करें। आवागमन के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है।बुधवार सुबह से ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह मार्ग अलीगढ़ के इगलास-मथुरा मार्ग स्थित बेसवां तक जाता है। इस पर टिमरली, छोटूआ, नवीपुर, जवार सहित कई गांव पड़ते हैं। इस रास्ते से प्रतिदिन छोटे-बड़े ...