अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के मरथुआ सरैया में संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कथा के दौरान कहा कि प्रभु की भक्ति करते हुए अपना कर्म करना चाहिए इससे इस लोक के साथ-साथ अन्य लोक संवर जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईश्वर हमेशा के भक्ति के भूखे होते हैं। जो भी बिना किसी छल कपट के जीवन में अच्छे कर्म करता है उसका हमेशा ही कल्याण होता है। कथा व्यास ने श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं का वर्णन किया। जिसको सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। मुख्य यजमान राम तीर्थ तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कथा का समापन 3 दिसंबर को होगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...