उरई, जनवरी 19 -- जालौन। गांव में स्थित श्मशानघाट के लिए जाने वाले रास्ते पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। मरघट के रास्ते से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर ग्राम सूरजपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मरघट के रास्ते पर किए गए कब्जों को हटवाने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंचायत काशीपुरा के गांव सूरजपुरा में शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशानघाट बना हुआ है। श्मशानघाट घाट तक जाने वाले मार्ग पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे यह रास्ता बंद हो गया है। मरघट के रास्ते पर कब्जा हो जाने के कारण ग्रामीण शव लेकर श्मशानघाट नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण रविंद्र कुमार, राजनारायण, हाकिम, राम सनेही, उमाशंकर...