महोबा, दिसम्बर 20 -- चरखारी, संवाददाता। मरघट की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराने के मामले में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण का ढहा दिया गया है। तहसील क्षेत्र के काकुन गांव में मरघट के लिए सुरक्षित भूमि पर पिछले दिनों गांव के ही छोटे ने कब्जा कर लिया था। बाद में निर्माण शुरू करा दिया। 2400 वर्ग मीटर में किए गए कब्जा को लेकर राजस्व विभाग ने कब्जा हटाने का नोटिस देते हुए कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। शनिवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी, पियूष साहू ने राजस्व निरीक्षक अजय तिवारी, लेखपाल हरिशचंद्र, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने पुलिस बल की मौजूदगी में मरघट की भूमि पर किए गए कब्जा को हटवाकर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। प्रशा...