देवघर, मार्च 3 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय बैकुंठधाम शमशान घाट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश कुमार बथवाल ने श्मशान घाट से सटे मरघट्टी की करीब दो एकड़ जमीन घेराबंदी कराने की मांग स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन से की है। मंत्री को अवगत कराते हुए कहा है कि जमीन पर संत समाधि स्थल का शिलापट्ट लगा है। इस खाली पड़ी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी है। यदि समय रहते मरघट्टी की जमीन की घेराबंदी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में जमीन के लिए विवाद खड़ा हो सकता है। श्मशान घाट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश कुमार बथवाल ने बैकुंठधाम श्मशान घाट में बुनियादी सुविधा की कमी को दूर करने की मांग भी नगर प्रशासक नगर परिषद मधुपुर से की है। कहा है कि श्मशान घाट आने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। बोतल बंद पानी लेकर श्मशान जाना पड़ता है। यहां ए...