गढ़वा, सितम्बर 21 -- भंडरिया। संगठन सृजन के तहत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रभारी माननीय के राजू व अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के निर्देशानुसार शनिवार को करचाली पंचायत के अध्यक्ष मरगुब इल्मी व भंडरिया पंचायत की अध्यक्ष सुशीला केरकेट्टा को बनाया गया है। वहीं नव चयनित 12 सदस्यीय कमिटी के दोनों पंचायतों के लोगों को प्रमाण पत्र का वितरण जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी के द्वारा किया गया । मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2025 संगठन सृजन का वर्ष है। हमलोग गांव गांव जाकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं का चयन पंचायत कमिटी में कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह प्रयास संगठन की मजबूती और आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...