बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- सिरौलीगौसपुर। सिरौली गौसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरकामऊ में पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लक्ष्मणशक्ति और रावण वध के कार्यक्रम संपन्न हुए। इस पांच दिवसीय रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र जी के पुरुषार्थ का वर्णन किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने राम जी की लीलाओं का नाट्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आकर्षित किया। यह रामलीला कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न होता है। कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद तिवारी, अंकित तिवारी, सुधीर मौर्य, साधुराम मौर्य दीन दयाल,टुर्री सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...