संभल, मई 4 -- संभल। हज यात्रा पर रवाना होने वाले जायरीनों के लिए रविवार को मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से जाने वाले 460 में से 360 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे हज ट्रेनर कारी वसी अशरफ की ट्रेनिंग से हुआ, जिन्होंने हज के मुख्य पाँच दिनों की महत्ता को फोटो और वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ये पाँच दिन हज का असली सार है। टीकाकरण का कार्य डॉ. नीरज शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू किया। कुछ देर बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण कुमार पाठक, डॉ. पंकज बिश्नोई और डॉ. मनीष अरोड़ा भी शिविर में पहुँचे। ज़िला हज ट्रेनर अब्दुल खालिक, कारी तमजीम अशरफ, हाजी जफीर अहमद, हाजी नदीम और हज ट्रेनर तकी अशरफ एडवोकेट ने सभी अधिक...