कोडरमा, अगस्त 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मरकच्चो पहुंचने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। नारों से गूंजते माहौल में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मरांडी के समक्ष मरकच्चो को अनुमंडल का दर्जा दिलाने तथा पंचखेरो नदी पर मरकच्चो-राजधनवार-गिरिडीह जोड़ने वाला पुल निर्माण की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुमंडल बनने से लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और नदी पर पुल बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। मरांडी ने कार्यकर्ताओं की मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों को आगे तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षरत है। इस मौके पर भाजपा मंडल...