पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (अर्बन पीएचसी) की सुविधा जल्द मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरंगा में अर्बन पीएचसी खोलने का प्रस्ताव लिया गया है। इसके लिए अब जमीन की तलाश शुरु हो गई है। यहीं नहीं इसके लिए बजट की उपलब्धता के लिए भी प्रक्रिया तेज हो गई है। यहां बजट की उपलब्धता सुनिश्चित होने और जमीन उपलब्ध होने के साथ अर्बन पीएचसी बनने का कार्य शुरू हो जायेगा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पीएचसी को बढ़ाने और क्षेत्र के रोगी को अधिक से अधिक स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से अभी नगर निगम क्षेत्र में एक और पीएचसी की सुविधा शुरू की जाय...