चतरा, जुलाई 4 -- मयूरहंड। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू स्कूल में बच्चों को जागरूक किया। अभियान के तहत बच्चों को शपथ दिलाया गया कि देश नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर खड़ा है। न केवल समुदाय परिवार बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करने की आवश्यकता है। क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप में होनी चाहिए। झारखंड को नशा मुक्त करने की दृढ़ निश्चय करने की संकल्प लिया गया। इसके अलावा बच्चों को नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराते हुए कहा गया कि आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...