चतरा, मई 5 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। भारत सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री छह मई को मयूरहंड आएंगे। इसको लेकर अभी से तैयारी की जा रही है। आकांक्षी प्रखंड में पदाधिकारियों संग शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उसके बाद किसानों के बीच सोलर पंप, मृदा हेल्थ कार्ड व जेएसएलपीएस समूह की महिलाएं के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर चतरा डीडीसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। बीडीओ मनीष कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...