मुजफ्फर नगर, जून 3 -- परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के पूर्व छात्रों पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के दो मेधावी छात्रों ने जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च रैंक प्राप्त की है। प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि मयंक तायल ने ऑल इंडिया रैंक( एआइआर) 831 रैंक प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जिले का नाम रोशन किया तथा विजय प्रताप सिंह ने ( एआइआर) 2026 रैंक प्राप्त की है। दोनों ने विद्यालय, माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इन दोनों छात्रों ने कठिन परिश्रम, लगन, और निरंतर अभ्यास से यह सफलता प्राप्त की है। इस अवसर तनमय मित्तल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...