रामनगर, अक्टूबर 27 -- रामनगर, संवाददाता रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन उत्तराखंड के बाएं हाथ के स्पीनर गेंदबाज मयंक मिश्रा ने रेलवे की टीम के छह विकेट लेकर पहली पारी जल्द सिमटा दी। मयंक एक के बाद एक कर अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते रहे। 233 से आगे खेलने उतरी रेलवे की टीम 100 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड ने दो विकेट खोकर 122 रन बनाए। रामनगर के कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित रणजी ट्रॉफी का मैच उत्तराखंड और रेलवे के बीच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन रेलवे ने 233 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 100 रन जोड़कर पूरी टीम 120 ओवरों में 333 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मोहम्मद सैफ ने 211 गेंद पर आठ चौके और सात छक्के की बदौलत 131 रन बनाए। बल्लेबाज बीएच मेराई ने 89, विवेक सिंह ने 44 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से मयंक मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी ...