चम्पावत, जनवरी 21 -- पाटी। पाटी के मयंक गहतोड़ी का चयन सातवीं सीनियर राष्ट्रीय मुएथाई चैंपियनशिप के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 22 से 25 जनवरी तक हैदराबाद स्थित एसएस कन्वेंशन हॉल में होगी। जिसमें देश भर के 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुएथाई एसोशिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष सतीश जोशी और सचिव नीलेश जोशी ने बताया कि मयंक पूर्व में भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। उनके चयन पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, डीएम मनीष कुमार, सतीश पांडेय, निर्मल मेहरा, भुवन गहतोड़ी, बीडीओ मोनिका पाल ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...