प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हरवारा में मंगलवार दोपहर ममेरे भाई ने एक युवक को गोली मार दी। धूमनगंज पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा। वहीं गोली मारने के आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी की पत्नी को मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजना गोली मारने की वजह सामने आई है। पुलिस के अनुसार, कटरा निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार के मामा का हरवारा धूमनगंज में मकान है। पवन का मामा के घर आना-जाना लगा रहता था। उसका ममेरा भाई राजन सोफा बनाने का काम करता है। आठ साल बाद पवन हत्या के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया है। पुलिस के मुताबिक, पवन पिछले कुछ दिनों से राजन की पत्नी को मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेज रहा था। साथ ही दिन में कई बार फोन भी करता था। राजन ने इस पर आपत्ति जताते हुए पवन ...