अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली पुलिस चौकी अतंर्गत गांव रहसूपुर में हत्यारोपी अभियुक्त ने अपने ममेरे भाई की गोली मारकर फरसे गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। 06-07अक्टूबर, 2025 की मध्य रात्रि में गांव रहसूपुर में सगे बुआ के लड़के ने अपने मामा के लड़के देवू पुत्र हरपाल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी भटौली थाना विजयगढ़ जो कि अपनी बुआ के घर ग्राम रहसूपुर में आना जाना था। अभियुक्त बंटी पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी कसूमी पहासू हाल निवासी गांव रहसूपुर ने खुद की पत्नी के मृतक देवू के अवैध संबंध का शक होने पर दिनांक 06-07अक्टूबर, 2025 की मध्य रात्रि में गोली मारकर एवं फरसा से वार करके देवू की हत्या कर दी थी व शव को अपने घर में ही ...