मैनपुरी, मई 18 -- क्षेत्र के ग्राम नगला कूंड़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अथिति अजय यादव ने फीता काटते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक रूप से भी दुरुस्त रखता है। उदघाटन मैच नगला जंगी व ममसीरपुर के बीच खेला गया। नगला जंगी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 70 रन बनाये l लक्ष्य का पीछा करने उतरी ममसीरपुर की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया l शीलू को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l दूसरे मैच में नगला सुखी की टीम ने ककवाई टीम को 8 विकेट से हराया। तीसरे मैच में अंडनी की टीम ने साजहाजीपुर टीम को 4 विकेट से हराया। अंपायरिंग रोहित, विनय व वीरेश और स्कोरिंग अभिषेक व पंकज ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...