खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पसराहा थाना के बड़ी पैकांत में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल महामुकाबला के दूसरे दिन रोमांचक खेल में जे एस सी ममलखा भागलपुर ने केएफसी कोलवारा की टीम को 4-0 से हरा दिया। इस दौरान विवेकानंद शर्मा ने बताया खेल के तीसरे व अंतिम दिन भागलपुर मामलखा की टीम और मथुरापुर खगड़िया के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। शनिवार को ममलखा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय मे चार गोल दागे। कोलवारा की टीम अंतिम समय तक एक भी गोल नहीं कर पाया। मैच का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, समिति सदस्य चंद्रप्रभा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल दो समाज के अलग अलग लोगो के बीच एकता कायम करती है। इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सौहार्द तो बढ़त...