हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना की हल्द्वानी इकाई ने रविवार को कालाढूंगी चौराहे पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शिव सैनिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले को शहीदों और माताओं-बहनों के सिंदूर का अपमान बताया। कुमाऊं मंडल प्रमुख हेमंत कुमार भईयू, राज्य उप-प्रमुख रूपेंद्र नागर और महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्या ने पाकिस्तान से क्रिकेट को शहीदों का अपमान बताते हुए सरकार से खेल बंद करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में दीपक राजपूत, मनोज गुप्ता, अभिषेक कश्यप, सूरज आर्या, मुकेश बिष्ट, पूरन सागर, मोनू सिंह, सचिन नागर, प्रदीप पाठक, अभिषेक कुमार व राहुल कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...