लखनऊ, फरवरी 25 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुंभ को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी सरकार को सनातन विरोधी बताते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। सुबह परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोमती नगर विशाल खंड- दो स्थित कार्यालय से विरोध मार्च निकाला। चंद कदम चलने के बाद पुलिस ने मार्च को रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने विपुलम चौराहे के पास उनका पुतला फूंका। पुलिस को ज्ञापन सौंपा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय, कुलदीप मिश्रा, सुरेश चन्द्र दुबे, शैम्पी सिंह, रिया सिंह, हिमांशु धवल, सुमित सिंह, कुशाग्र अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...