पटना, दिसम्बर 1 -- स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि ममता बनर्जी अपने राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया बाधित कर रही हैं। सत्ता का दुरुपयोग कर बीएलओ पर प्रदर्शन का दबाव बना रही हैं। श्री पांडेय ने कहा कि हाल में बिहार में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर एसआईआर प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई और बिहार में केवल दो चरणों में ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव भी संपन्न हो गया। देश के अन्य हिस्सों में भी एसआईआर पर विवाद नहीं है। मगर पश्चिम बंगाल की अराजक सरकार की मुखिया ममता दीदी हार के डर से एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी और पूरा इंडिया गठबंधन अलोकतांत्रिक है। ये लोग न तो चुनाव आयोग को मानते हैं न देश की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को मानते हैं। यही वजह है कि चुनाव आयोग की...