छपरा, अप्रैल 6 -- तरैया। प्रखंड के लौवा गांव स्थित चौक पर हो रही दुर्गा पूजा के अवसर पर अष्टमी की रात्रि में नेहरू युवा परिषद भोरहा के तत्वावधान में भोजपुरी नाटक ममता की परीक्षा का मंचन किया गया। उदघाटन स्थानीय विधायक जनक सिंह ने किया। नाटक का निर्देशन मुमताज अंसारी कर रहे थे। वहीं नाटक के सफल कराकारों को विधायक जनक सिंह ने पुरस्कृत किया। उक्त मौके पर इसुआपुर के उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्ल्यू ओझा,सत्येंद्र,सिंह,अवधेश सिंह , मुखिया बीरबहादुर राय थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...