झांसी, जुलाई 20 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश बारिश के बाद सुजारा डैम से छोड़े गए पानी से मऊरानीपुर का पहाड़ी बांध भी लबालब हो गया है। इसके 13 फाटकर खोलकर 1 लाख 84 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। धसान नदी पर बना पहाड़ी बांध के साथ साथ लहचूरा डैम में बढ़ते हुए जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिहाज से 13 फाटकों से पानी की निकासी जारी बनी हुई है। मौदहा सिंचाई विभाग डिबीजन के तहत आने वाले पहाड़ी व लहचूरा बांध में इस समय पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जूनियर इंजीनियर अर्जुन कुमार एवं दिलीप कुमार, भैयालाल, गेटमैन रघुबीर यादव ने बताया कि पहाड़ी बांध के ऊपर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सुजारा डैम के 3 गेट 50, 50 सेंटीमीटर की ऊंचाई से खुले होने से उसके पानी क...