बक्सर, दिसम्बर 24 -- प्रवचन हनुमत धाम में भागवत कथा ने रचा भक्ति का उत्सव सद्गुरुदेव स्मृति महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा व सेवा भाव बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड के कमरपुर स्थित श्रीहनुमत धाम मंदिर इन दिनों भक्ति, वैराग्य और अध्यात्म की धारा बह रही है। संत सद्गुरुदेव स्मृति महोत्सव अपने दसवें दिन श्रद्धालु भगवान की कथा, भजन और सेवा में डूबे रहे। सबसे पहले श्रीरामचरितमानस के सामूहिक पाठ से हुई। मंत्रोच्चार और रामनाम के मधुर स्वर से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में चौपाइयों का पाठ कर वातावरण को पवित्र कर दिया। वहीं श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन हुआ। कथा व्यास उमेश भाई ओझा ने कर्दम ऋषि की कठोर तपस्या, देवहूति से विवाह और पुत्र प्राप्ति की कामना का प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाया। उन्होंने कहा कि यदि किसी कुल में...