नई दिल्ली, अगस्त 7 -- हर चीज को बनाने वाला होता है, तो आकाश को बनाने वाला भी होगा। उसका सबसे अच्छा निर्माण क्या होगा? उसने किसके लिए आकाश बनाया होगा? ऐसे प्रश्न आपके मन में जरूर जागृत होने चाहिए। जिसके मन में प्रश्न नहीं आता है, जिसके मन को कुछ जानने की इच्छा नहीं होती, वह आदमी वैसे का वैसा ही रह जाता है, बड़ा आदमी नहीं बन पाता है। जो अपने मन की जिज्ञासाओं से जितना ज्यादा जुड़ता है, जिसमें खूब जानने की इच्छा रहती है, वह अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते हुए एक बड़ा आदमी हो जाता है। एक कथा है, जो न्याय-दर्शन के मेरे एक गुरुजी सुनाते थे। एक बहुत बड़े विद्वान ने विशाल ग्रंथ की रचना की। गदाधर भट्ट उनका नाम था। अनेक वर्षों तक प्रयास करके उन्होंने वह ग्रंथ लिखा था। एक दिन उन्होंने अपने बेटे से पूछा कि बेटा, तुमको भी यह ग्रंथ पढ़ना है? बेटा पढ़ने के ...