प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। विश्व ध्यान दिवस पर शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में योग एवं ध्यान पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ीं सीमैट की पूर्व निदेशक सुत्ता सिंह ने ध्यान के माध्यम से मन को केंद्रित एवं शांत करने तथा आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ने के अनेक मार्ग बताए। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि योग एवं ध्यान के माध्यम से जीवन की कठिनाइयों से सहजता से निपटा जा सकता है। इस अवसर पर शालू शुक्ला, ऋचा राय, डॉ. अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, डॉ. राजेश पांडेय वर्तिका कुशवाहा, निधि मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, विपिन सिंह एवं अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...