बहराइच, जून 28 -- रिसिया। भाजपा सेक्टर अध्यक्ष गोविंद गोयल के आवास पर शनिवार को श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 29 जून को मन की बात और पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए बूथ स्तर पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हों। प्रत्येक बूथ स्तर पर आक्सीजन देने वाले 50 पौधे लगाए जाएंगे। महेश अग्रवाल, अजीतंजय भारतीय, जितेंद्र गुप्ता, राम दीन, हलीम अहमद, रवि गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...