मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- नगर के भारतीय जनता पार्टी संगठन के शक्ति केंद्र बाजार पश्चिम के बूथ शाहाबाद रोड पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। मन की बात सुनकर कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सारा जोर स्वदेशी अपनाने पर दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारा जोर सबसे ज्यादा स्वदेशी अपनाने पर होना चाहिए। जब हम बाजार जाएं तो सबसे पहले यह देखने की आवश्यकता है कि जो सामान हम खरीद रहे हैं। वह अपने ही देश में बना हुआ होना चाहिए, इससे अपना देश भी आगे बढ़ेगा और देश के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के धर्मेंद्र गांधी, सुमित चौधरी, ऋषभ मौर्य, सुमित सक्सेना, रघुनाथ चौधरी, लालसहाय मौर्य, विकास कुमार, किशन ठाकुर,गोपाल कुमार आदि भाजपा व सामाजिक लोग उपस्थि...