बिहारशरीफ, जून 21 -- मन की एकाग्रता के लिए योगाभ्यास जरूरी : डीएम विश्व योग दिवस पर कार्यक्रमों की लगी झड़ी फोटो 21 शेखपुरा 01 - शेखपुरा के नवोदय स्कूल के सभागार में योग करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। 21मनोज01 - शेखपुरा में योगाभ्यास करते जिला जज पवन कुमार पाण्डेय व अन्य। चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के आम्बेडकर भवन में योगाभ्यास करते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता योग ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मन को एकाग्र किया जा सकता है। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने विश्व योग दिवस पर जवाहर नवोदय स्कूल के सभागार में योग शिविर में भाग लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की परंपरा है, जिससे आज पूरा विश्व अपना रहा है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि योग शारीरिाक स्वास्थ्य के साथ मन को भी एकाग्र करता है। नियमित योग करने वाले बीमार...