मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी चिंतक और विचारक जनेश्वर मिश्र की 93 वीं जयंती मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कहा कि जनेश्वर मिश्र आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र शोषित, वंचित, पीड़ित की आवाज के साथ समाजवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता थे। उनका मानना था कि समाजवाद जीवन जीने का सही ढंग है। विसंगतियों के खिलाफ संघर्ष का नाम ही समाजवाद है और इस संघर्ष में वे जीवन पर्यंत लगे रहे। स्व. जनेश्वर मिश्र मन, वचन और आचरण से समाजवादी थे। कहा कि जनेश्वर मिश्र की वाणी और व्यक्तित्व इतन...