संभल, जुलाई 12 -- ग्राम मन्नी खेड़ा में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जहां समाजसेवी व अधिवक्ता चौ. रविराज चाहल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान बबीता देवी के आवास पर पौधरोपण जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। चाहल ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं। इनसे हमें शुद्ध वायु, शीतल वातावरण और जीवन जीने की ऊर्जा मिलती है। यदि वृक्ष नहीं होंगे, तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। ग्राम प्रधान पति किरनपाल सिंह ने कहा कि हमें खुद भी पौधे लगाने हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। वृक्ष औषधियों और ईंधन का भी स्रोत हैं। यह हमारे जीवन का अनमोल आधार हैं। कार्यक्रम में डॉ. नरेश सिंह, सुखवीर सिंह, खिलेन्द्र चाहल, मौ. औसाफ खां, प्रेम सिंह, जगद...