रांची, मार्च 2 -- बुंडू, संवाददाता। खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा ने मनोहर महतो को बुंडू प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। सांसद कार्यालय से जारी पत्र में मनोहर महतो को सरकारी एवं गैर सरकारी बैठकों और अन्य कार्यों में सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्य निर्वहन का निर्देश दिया है। सांसद प्रतिनिधि बनने पर जैक सदस्य डॉ राधा रमन साहू, अनिल मंडल, शिवनाथ महली, भीम मछुआ, करीम खान, विदेशी मियां, बलदेव महतो, नंदकिशोर महतो, विजय पांडेय, जीतू राम, नंदलाल मुंडा, रॉकी मछुआ, गणेश मुखियार, बलराम महतो, पुष्कर मुंडा, मोहम्मद रयूब, मोहम्मद कयूम अंसारी, सुरेंद्रनाथ दास, महेंद्र सिंह मुंडा आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...