अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 16 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव का भव्य आयोजन अचल सरोवर स्थित रामलीला भवन में होगा। प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से मंचन प्रारंभ होगा। शुक्रवार को श्री रामलीला गोशाला कमेटी ने कार्यक्रमों की जानकारी दी। रामलीला मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में कमेटी अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि इस बार झांकियों और बैंडों से सजी राम बरात व शोभायात्रा विशेष आकर्षण रहेंगी। मुख्य आयोजनों में 19 सितंबर को सायं छह बजे टीकाराम मंदिर, सेंटर प्वाइंट से राम बरात प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से जनकपुरी पहुंचेगी। 21 सितंबर को सरयुपार लीला अचल तालाब पर रोशनी व आतिशबाजी के साथ होगी। 24 सितंबर को मां काली की सवारी और 27 सितंबर को बड़ा हनुमान मंदिर से श्री हनुमा...