चक्रधरपुर, दिसम्बर 23 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर प्रखंड में हाथी का आतंक जारी है। रविवार की रात्रि हाथी ने प्रखंड के डिम्बुली गांव निवासी अमर सिंह कमल का घर को नुकसान पहुंचाया, हाथी ने घर को तोड़ कर घर में रखे धान खाने का प्रयास किया। वहीं जब हाथी घर तोड़ रहे थे तो सभी घर में दुबके हुये थे। सुबह जब देखा तो घर को नुकसान पहुंचाया है। वहीं हाथी का आतंक जारी है, वहीं वन विभाग द्वारा हाथियों को गांव में घुसने से रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं करने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...