चक्रधरपुर, मई 25 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव के मुंडा टोला में शनिवार की देर शाम एक महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। जिसे ईलाज के लिए परिजनों ने मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मुंडा टोला निवासी ज्योति बांडिंग शनिवार की रात्रि करीब साढे आठ बजे अपने घर के आंगन में खड़ी थी, इसी दौरान एक चित्ती सांप ने काट लिया। इसके बाद देर रात्रि परिजनों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...