चक्रधरपुर, जून 17 -- मनोहरपुर। सोमवार की दोपहर मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना अंतर्गत पारोडीह गांव के पास सड़क हादसे में 3 युवक घायल हो गए। घायलों में गोपीपुर निवासी सुरेंद्र सुरीन (22) और ऑलिव जोजो (23) के अलावा ओड़िशा के नवागांव निवासी जगत लुगुन (22) हैं। इनमें से सुरेंद्र और जगत को गंभीर हालत की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ओडिशा की ओर से गोपीपुर आ रहे थे। इसी दौरान पारोडीह गांव के पास सामने से आ रहे एक टाटा मैजिक वाहन के साथ इनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिससे तीनों घायल हो गए। घटना के बाद जराईकेला थाना प्रभारी अमित पासवान तीनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। बताया जाता है कि तीनों गुजरात में काम करते हैं। मामले...